Today Breaking News

गाजीपुर: फोन करते ही घर- घर होगी सामान की डिलिवरी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर लॉकडाउन में घर में रह रहे लोगों को जरूरी वस्तुएं मुहैया कराने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही है। प्रशासन जल्द ही एक नंबर जारी करेगा, जिस पर आर्डर देने के बाद दुकानदार संबंधित सामान ग्राहक के घर पहुंचा देगा। जमानिया संवाददाता के अनुसार, बुधवार को उपजिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें डोर-टू-डोर अनाज एवं अन्य जरूरी रोजमर्रा की वस्तुओं को पहुंचाने की रणनीति बनाई गई। इस दौरान कसबा हरपुर और जमानिया स्टेशन पर किराना की दुकान, आटा चक्की, तेल मिल आदि की सूची तैयार की। बताया कि नगर के लोगों को एक नंबर मुहैया कराया जाएगा, जो फोन पर अपनी जरूरत की चीजों का आर्डर देंगे और प्रशासन द्वारा नियुक्त दुकानदार उसे ग्राहक घर तक पहुंचाएगा। 


वहीं, उन्होंने स्टॉक स्टोरेज सहित अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर नगर पालिकाध्यक्ष एहसान जफर खंड विकास अधिकारी हरि नारायण तहसीलदार आलोक कुमार, नायब तहसीलदार राकेश कनौजिया, कोतवाल राजीव कुमार सिंह, इओ अब्दुल सबूर आदि उपस्थित थे। बहादुरगंज संवाददाता के अनुसार, पटरी के दुकानदार, दिहाड़ी मजदूरों की क्षति पूर्ति के लिए सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से अनाज उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए, संतोष सिंह नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। सभासद ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनका आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छाया प्रति के साथ एक फोटो उपलब्ध कराकर नोडल अधिकारी को दे दें, जिससे अप्रैल में अनाज वितरण किया जा सके। इस मौके पर तहसीलदार कासिमाबाद विराग पांडेय, चेयरमैन प्रतिनिधि रेयाज अहमद अंसारी, सभासद रामविलास राय, सैफ खान, रईस अंसारी, लिपिक इकबाल खान आदि सभासद उपस्थित थे।


'