Today Breaking News

गाजीपुर: शिविर लगाकर 103 गांवों में बनेगा गोल्डेन कार्ड - जिलाधिकारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिले में संचालित हो रही आयुष्मान भारत योजना को लेकर जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने सोमवार को जिला पंचायत सभागार में ग्राम प्रधानों संग एक बैठक की। इससे पहले राइफल क्लब में सभी विकासखंड के आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ता, लेखपाल व पंचायत सचिवों को प्रशिक्षण भी दिया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि चार, पांच व छह मार्च को सभी विकास खंडों के चयनित 103 गांवों में शिविर लगाया जाएगा। इसमें सभी आयुष्मान लाभार्थियों का शत-प्रतिशत गोल्डेन कार्ड बनवाने में ग्राम प्रधान सहयोग करें। जिलाधिकारी ने कहा कि गोल्डेन कार्ड बनवाने मे गांव के कोटेदार एवं ग्राम प्रधान की भी सहभागिता रहेगी। 

सभी कर्मचारी आपस में सामंजस्य स्थापित करते हुए शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति करेंगे। आगे कहा कि सभी प्रधानगण  प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना में चयनित लाभार्थियों की सूची अपने अपने क्षेत्रों के आंगनवाड़ी से प्राप्त कर लेंगे जिन्हे पूर्व में ही उपलब्ध करा दिया गया है।  उन्होंने बताया कि  गोल्डेन कार्ड बनाने में मुखिया का आधार कार्ड, परिवार रजिस्टर की नकल, राशन कार्ड की आवश्यकता होगी जिसे लाभार्थियों द्वारा उपलब्ध कराते हुए तीस रुपये सरकारी शुल्क जमा करना होगा। सरकार का  उद्देश्य यह है कि किसी भी लाभार्थी का गोल्डेन कार्ड पात्रता सूची में होते हुए न छूटे और वह इस योजना से वंचित न हो। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जीसी मौर्या एवं अपर मुख्य चिकित्साधिकार डा. डीपी सिन्हा उपस्थित है।
'