गाजीपुर: दहेज हत्या में आरोपित पति समेत 3 गिरफ्तार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नंदगंज थाना क्षेत्र के धरवां में 1 दिन पूर्व हुई विवाहिता की संदिग्ध मौत मामले में दहेज हत्या के मुकदमे में आरोपित पति और सास-ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष नंदगंज राजेश त्रिपाठी ने बताया कि रविवार की रात धरवां गांव में विवाहिता रिंकू की संदिग्ध मौत मामले में मायके पक्ष द्वारा पति समेत ससुराल पक्ष पर जहर देकर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था। एफआईआर में नामजद पति उपेंद्र, ससुर जतन एवं सास को मंगलवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया गया।
