Today Breaking News

गाजीपुर: जिला योजना की बैठक में गांवों की उठायी समस्या

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिला योजना की बैठक रविवार को जिला पंचायत सभागार में हुई। इसमें सदस्यों ने अपनी-अपनी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। जिला पंचायत सदस्य सत्येन्द्र सिंह सत्या ने जिला पंचायत अध्यक्ष आशा देवी से कहा कि गांवों में दो किलोमीटर तक के मार्ग बाहरी ठेकेदारों को मिल जाने के कारण सड़क का कार्य सही ढंग से नहीं करायी जाती है। इससे वह करीब पांच-छह माह बाद ही गड्ढे में तब्दील हो जाती है। ग्रामीण इसे लेकर हम सदस्यों के पास शिकायत लेकर आते हैं, जिससे हम सभी इसका निस्तारण कराने में असमर्थ होते हैं। इसलिए ऐसे कार्यों को जिला पंचायत सदस्यों से कराया जाय, जिससे कार्यों की गुणवत्ता में सुधार किया जाय सके। शौचालय व्यवस्था को सुदृढ़ करने की भी मांग उठायी गयी, ताकि गांवों का स्वच्छ बनाया जा सके। इसके अलावा पोस्टमार्टम हाउस पर स्ट्रीट लाइट लगाये जाने की मांग उठायी गयी, जिसपर सीडीओ ने आश्वस्त किया। वहीं पहाड़पुर मार्ग पर सगरा-कुर्बान सराय के पास टूटी पुलिया को बनाने जाने की भी मांग की गयी। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष आशा देवी, सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी व जिला पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।

 
 '