Today Breaking News

गाजीपुर: कोरोना से करोड़पति बनने की सूचना पर हरकत में आया प्रशासन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कोरोना वायरस से करोड़पति बनने की सूचना पर जिलाधिकारी ने कहा कि इसके लिए अधिकारियों की टीमें गठित की गई है सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित करे जिससे किसी भी तरह की सामाग्रियो की कालाबाजारी एवं ओवररेटिंग (अधिक मूल्य) की स्थिति न पैदा हो। अगर इसके बाद भी ऐसी स्थिति पैदा होती है तो संबंधित के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि दूध, पैकेट दूध,दूध पाउडर, फल, सव्जियां, राशन, अनाज, खाने की चीजें,दवाइयां, चिकित्सा उपकरण, स्वच्छता उत्पाद डीजल, पेट्रोल,सी.एन.जी., ,एल.पी.जी. गैस पशुओ के चारा आदि वस्तुओं के परिवहन के लिए कोई विशेष पास की आवश्यकता नही होगी। इन सभी बस्तुओ के फेरी विक्रेताओ, ठेले- खोमचो और दुकानों को बिक्री की अनुमति होगी। इन बस्तुओ की बिक्री करने वाली दुकानों को अवश्य की खुला रखना होगा।
'