गाजीपुर: शुभम ने कांस्य पदक जीतकर बढ़ाया जिले का मान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर पंजाब यूनिवर्सिटी, पटियाला पंजाब में आयोजित "अन्तर विश्वविद्यालयी ताईक्वांडो प्रतियोगिता" में मेघबरन सिंह पी.जी कॉलेज करमपुर के छात्र शुभम शर्मा ने काश्य पदक जीत कर अंतर विश्वविद्यालय स्तर पर इतिहास रचा । पुरुषों के 54 कि.ग्रा भार वर्ग में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर का प्रतिनिधित्व करते हुवे शुभम ने यूनिवर्सिटी आफ केरला, मुम्बई यूनिवर्सिटी, उस्मानिया यूनिवर्सिटी,लखनऊ विश्वविद्यालय और गुरुनानक देव विश्वविद्यालय,पंजाब के खिलाड़ियों को पराजित किया। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के ताईक्वांडो कोच अमित कुमार सिंह ने बताया कि शुभम आरम्भ से अग्रेसिव था और अटैक के साथ ही काउंटर में बैक किक का जोरदार प्रहार उसके जीत का सबसे बड़ा कारण बना । श्री सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय की टीम में शामिल युवराज सिंह और शिवम जायसवाल ने भी शानदार प्रदर्शन किया और क्वाटर फाइनल तक का सफर पूरा किया । मेघबरन सिंह पी.जी कॉलेज करमपुर के प्राचार्य नागेंद्र पाठक ने कहा कि पटियाला से वापसी पर शुभम का जोरदार स्वागत किया जाएगा ।
