Today Breaking News

गाजीपुर: अमर शहीदों के गांव में बनाये जायेंगे तोरण द्वार व शहीदों की मूर्तियां

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर शासन के निर्देश पर अमर शहीद सैनिकों के ग्रामों में तोरण द्वार एवं शहीद सैनिकों की मूर्तिया स्‍थापित करायी जायेगी। सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्‍ता ने बताया कि सबुआ में अमर शहीद अनिल यादव, बयेपुर में अमर शहीद रामलखन, खजुआ में नंदकिशोर यादव, हमीदपुर में रामदयाल, दुल्‍लहपुर नकदीलपुर में मनबहाल उपाध्‍याय, पियरी में दिल राम के गांव में मुख्‍य गेट अमर शहीदों के नाम पर यह निर्माण जिला पंचायत द्वारा कराया जा रहा है। जिसमें छह गेट की लागत 24 लाख 51 हजार का बजट व टेंडर हो गया है। निर्माण कार्य भी शुरु हो गया है। सरकार अब शहीदों के नाम पर भी गेट का निर्माण कराना शुरु हो गया है जिससे परिजनों व गांव वालों में खुशी का महौल है। सबुआ गांव में निर्माण गेट की धनराशि, 3.99, बयेपुर में 3.99, खजुआ में 3.99, हमीदपुर में 3.99, दुल्‍लहपुर नकदीलपुर में 4.56, पियरी में 3.99 लाख रुपये की लागत से निर्माण कराया जा रहा है।

 
 '