गाजीपुर: ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की दर्दनाक मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। आक्रोशित ग्रामीणो ने मऊ-गाजीपुर मार्ग स्थित रजदेपुर देहाती चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस व जंगीपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर किसी तरह सझमाकर जाम समाप्त कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के कऊवाबारी-बीकापुर गांव निवासी अखिलेश यादव 17 वर्ष पुत्र सुदर्शन यादव शुक्रवार की दोपहर साइकिल से अपने घर आ रहा था तभी रजदेपुर देहाती पुराने आरटीओ ऑफिस के पास ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
