Today Breaking News

गाजीपुर: जखनियां के समस्याओ को लेकर एसडीएम से मिलें नवयुवक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मातृभूमि जखनियां संगठन के नेतृत्व में क्षतिग्रस्त मनिहारी फद्दुपुर संपर्क मार्ग के निर्माण हेतु तथा जखनियां बाजार में नाली निर्माण हेतु तहसील दिवस पर एसडीएम जखनियां को एक पत्रक दिया गया तथा उनसे कहा गया कि एक निश्चित समय में इन जन समस्याओं का समाधान कराइये अन्यथा हम लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जायेंगे। एसडीएम जखनियां ने कहा कि वे तुरंत इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करेंगे तथा अपनी ओर से एक लेटर भी भेजेंगे। पत्रक देने में वेदप्रकाश पाण्डेय, आशुतोष सिंह, संतोष सिंह, सुशील तिवारी, मुकेश मौर्या अभय सिंह, जितेंद्र तिवारी, आशुतोष विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

 
 '