Today Breaking News

गाजीपुर: एक बार फिर से विधान परिषद में सपा की होगी बहुमत- नरेश उत्तम पटेल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर विधान परिषद  के चुनाव में शिक्षक एमएलसी और स्‍नातक एमएलसी के पद पर हो रहें सभी प्रत्‍याशियो को जीतकर समाजवादी पार्टी भाजपा सरकार को बैकफुट पर भेजने के लिए कवायद शुरू कर दी है। सपा के प्रदेश अध्‍यक्ष नरेश उत्‍तम पटेल ने लोहिया भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में रविवार को बताया कि भाजपा की सरकार अपनी करनी से ही 2022 में खत्‍म हो जायेगी। प्रदेश के नौजवान, किसान और आम जनता महंगाई से बेहाल है। कानून व्‍यवस्‍था पूरे प्रदेश में ठप्‍प है। चारो तरफ हत्‍या, लूट व बलात्‍कार जैसी घटनाएं बढ रही है। 

अपनी कमियो को छिपाने के लिए जनता के ध्‍यान को भटकाने के लिए भाजपा सरकार सीएए और एनआरसी जैसे मुद्दे उछालकर देश में दंगा-फसाद करा रही है। श्री पटेल ने कहा कि भाजपा सरकार चुनावी वादो को पूरा नही किया है। किसानो के आय को दोगुना करने का वादा कर अब किसानो को ठेंगा दिखा रही है। धान क्रय केंद्रो पर धांधली व भ्रष्‍टाचार हो रहा है। गन्‍ना किसानो का दस हजार करोड़ रूपये बकाया है। सरकार गलत आंकड़े पेश कर रही है, बिजली, खाद, डीजल के दाम बढने से किसानो का लागत मूल्‍य बढा है, जबकि फसल की लागत सरकार नही दे रही है। स्‍वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू नही कर रही है। 

प्रतिवर्ष 2 करोड़ नौजवानो को रोजगार देने का वादा करने वाली भाजपा सरकार उल्‍टे छोटे-छोटे उद्योग फैक्‍ट्री बंद करके सरकार उपक्रमो को निजीकरण करके लाखो नौजवानो का रोजगार छिना है जिससे देश में गरीब बढी है। गरीबी से हिंसा बढती है। इसीलिए पूरे प्रदेश में कानून व्‍यवस्‍था बिगड़ गया है। बीजेपी पूंजीपतियो को बढावा दे रही है, पूजीपतियो का आमदनी बढ रहा है और गरीब गरीब होता जा रहा है, स्‍वदेशी का नारा देने वाली बीजेपी सरकार अब विदेशियो के ब्रांड बेचने का पक्षधर हो गयी हे। बैंकिंग व्‍यवस्‍था चरमरा गयी है। आये दिन हजारो करोड़ के घोटाले हो रहे है, भाजपा पूंजीपतियो की पोषक हो गयी है। श्री पटेल ने बताया कि सपा चाहती है कि आर्थिक विषमता समाप्‍त हो, सपा की मांग है कि जाति के आधार पर जनगणना हों। 

पीएम मोदी ने कहा था कि जाति के आधार पर जनगणना करायेंगे लेकिन अपने वादे से मुकर गये। बिहार में जाति के आधार पर गणना हो रही है जबकि यूपी सरकार केंद्र का मामला बताकर पल्‍ला झाड़ रही है। उन्‍होने कहा कि 2022 में सपा की सरकार अवश्‍य बनेंगी। विधान परिषद के 11 प्रत्‍याशियो को जीताकर दोनो सदनो में बहुमत में रहेंगे। इस अवसर पर विधायक वीरेंद्र यादव, जिलाध्‍यक्ष रामधारी यादव, पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह, पूर्व एमएलसी विजय यादव, हैदर अली टाइगर, राजेश राय पप्‍पू, बजरंगी यादव, चंद्रिका यादव आदि लोग उपस्थित थे।

 
 '