गाजीपुर: 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा एसी बोगी का तापमान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कोरोना वायरस के चलते रेलवे बोर्ड ने एसी बोगियों की यात्री सुविधा में काफी बदलाव किया है। एक्सप्रेस ट्रेनों की वातानुकूलित बोगियों का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रखा जाएगा। अमूमय यह 20-22 डिग्री सेल्सियस के करीब रहता है। यह निर्णय बोगी में यात्रियों से कंबल हटाने के बाद किया गया है। यात्रियों की मांग पर बुजुर्ग एवं बच्चों के लिए कंबल दिए जाएंगे। कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते रेलवे बोर्ड ने वातानुकूलित बोगियों से कंबल और पर्दे हटा लिए गए हैं। वाराणसी-छपरा मार्ग के अलावा सिटी रेलवे स्टेशन से बनकर चलने वाली सभी एक्सप्रेस की सभी बोगियों का साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। यात्रियों को सुरक्षित रखने के लिए बोगियों का सेनीटाइजेशन किया जा रहा है। खास कर कर उन स्थानों पर दवाओं का विशेष छिड़काव किया जा रहा है जहां यात्री अधिक से अधिक इस्तेमाल करते हैं।
एसी यात्रियों को दिया जा रहा है मैसेज
एसी बोगियों के सभी यात्रियों को मोबाइल फोन के जरिए कंबल एवं पर्दे हटाने का मैसेज प्रसारित किया जा रहा है। उनको यह बताया जा रहा है कि बोगी में उनको कंबल नहीं दिया जाएगा। साथ ही उनको घर से कंबल ले जाने की अनुमति दी जा रही है। अगर यात्री चाहते हैं तो वे घर से कंबल आदि ले जा सकते हैं।
एसी से कंबल और पर्दे हटाने के पीछे कोरोना को लेकर एहतियात है। चादरें, तौलिया एवं तकिया दी जा रही है ताकि उनको यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।-अशोक कुमार, वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी।
