Today Breaking News

सोने-चांदी में सबसे बड़ी गिरावट, 40000 के नीचे आया 10 ग्राम गोल्ड, चांदी 6445 रुपये टूटी

Gold Silver Rate Today 16th March 2020: सोने-चांदी के कीमतों में सोमवार यानी 16 मार्च को सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक बुलियन मार्केट में सोमवार को 10 ग्राम सोना 2022 रुपया टूटकर 39995 रुपये पर बंद हुआ।  वहीं चांदी 6445 रुपये प्रति किलो की गिरावट देखी गई। शुक्रवार को सोना 42017 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। गौरतलब है कि बुलियन सोना और चांदी है जिसे आधिकारिक तौर पर कम से कम 99.5 प्रतिशत शुद्ध माना जाता है और यह सिल्लियों या बार के रूप में होता है।

16 मार्च को सोना-चांदी में सबसे बड़ी गिरावट
धातुशुद्धता16 मार्च का रेट (रुपये/10 ग्राम)13 मार्च का रेट (रुपये/10 ग्राम)रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold9163663538488-1853
Gold7502999631513-1517
Gold9953983541849-2014
Gold5852339724580-1183
Gold9993999542017-2022
Silver99943640 (रुपये/किलो)43085 (रुपये/किलो)-6445 (रुपये/किलो)
क्या है बुलियन मार्केट
सोने-चांदी जैसी कीमती धातुओं का व्यापार बुलियन मार्केट के जरिए ही होता है। सोने की खरीद दो तरह से की जाती है। आम लोग सर्राफा बाजार से सोने की खरीददारी करते हैं। वहीं कारोबारी लोग वायदा बाजार के जरिए सोने की खरीददारी करते हैं। 
वहीं दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना स्टैंडर्ड 160 रुपये की तेजी के साथ 41,830 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। सोना बिटुर 150 रुपये बढ़त लेकर 41,650 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव बिका।  आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपये की तेजी पर 31,400 रुपये प्रति इकाई पर रही।  चांदी हाजिर 1,860 रुपये लुढ़ककर 40,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। चाँदी वायदा 1,357 रुपये टूटकर 39,130 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 900 रुपये और 910 रुपये प्रति इकाई के भाव पर स्थिर रहे।               
धातुरेट
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम41,830 रुपये
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम41,650 रुपये
चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम40,600 रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम39,139 रुपये
सिक्का लिवाली प्रति इकाई900 रुपये
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई910 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम31,400 रुपये
सोना वायदा 678 रुपये मजबूत
मजबूत वैश्विक रुख के बीच सटोरियों के सौदे बढ़ाने से सोमवार को वायदा बाजार में सोना 678 रुपये चढ़कर 41,026 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने की डिलिवरी के लिए सोना 678 रुपये यानी 1.68 प्रतिशत मजबूत होकर 41,026 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इसमें 3,833 लॉट के लिए कारोबार हुआ। 

इसी प्रकार, जून महीने की डिलिवरी के लिए सोना 651 रुपये यानी 1.6 प्रतिशत बढ़कर 41,441 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इसमें 994 लॉट के लिए कारोबार हुआ।  विश्लेषकों के अनुसार, सकारात्मक वैश्विक रुख तथा सटोरियों के सौदे बढ़ाने से सोना वायदा मजबूत हुआ है। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोना 1.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,542.70 डॉलर प्रति औंस रहा।

चांदी वायदा भी 13 रुपये मजबूत
सोमवार को वायदा बाजार में चांदी की कीमत 13 रुपये मजबूत होकर 40,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। मल्टी कमोडटी एक्सचेंज में मई महीने की डिलिवरी के लिए चांदी 13 रुपये यानी 0.03 प्रतिशत मजबूत होकर 40,500 रुपये प्रति किलोग्राम रही। इसमें 4,879 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वहीं जुलाई महीने की डिलिवरी के लिए चांदी की कीमत 21 रुपये यानी 0.05 प्रतिशत बढ़कर 41,050 रुपये प्रति किलोग्राम रही। इसमें 48 लॉट के लिए कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.69 प्रतिशत चढ़कर 14.60 डॉलर प्रति औंस रहा।
 
 '