Today Breaking News

यहां मुर्दों को भी मिल गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि दिये जाने का हाल अजीब है। यहां मुर्दों को भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की धनराशि भेजी गई है। मंडल के किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों में 997 मृतक भी शामिल हैं। इनमें से अधिकांश को सम्मान निधि की राशि भी भेजी गई है।

गोरखपुर मंडल में इतने हैं 15 लाख लाभार्थी
गोरखपुर मंडल में पीएम किसान सम्मान निधि के कुल 15 लाख 22 हजार 10 लाभार्थी हैं। इनके खातों में सम्मान निधि की धनराशि तो भेजी जा रही है, लेकिन इस पर कभी ध्यान नहीं दिया गया कि वह जीवित हैं अथवा नहीं। सच्चाई तब सामने आई, जब चौथी किस्त के लिए मंडल के चार लाख छह हजार 354 लाभार्थियों के खाते में त्रुटि, आधार कार्ड से नाम न मैच करना, आधार कार्ड संख्या गलत होने की समस्या सामने आने लगी। इसके चलते सभी लाभार्थियों के खाते में चौथी किस्त नहीं जा पा रही है।

मौत के बाद 997 लाभार्थियों के खाते में भेजी गई धनराशि
विवरण सुधार करने के लिए कृषि विभाग इसे संबंधित लाभार्थियों से संपर्क करके ठीक करने में जुटा है। कृषि विभाग की छानबीन में कई चौकाने वाले तथ्य सामने आए। पता चला कि इसमें 997 लाभार्थी ऐसे पाए गए हैं, जिनकी मौत हो चुकी है। इनमें से अधिकांश के खातों में धनराशि भेज दी गई है।

विवरण सुधार के लिए कृषि विभाग की टीम ने जब लाभार्थियों से संपर्क करना शुरू किया तो पता चला 997 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से तमाम लोगों के खाते में धनराशि गई है। रिकवरी को लेकर बाद में योजना तैयार होगी। अभी इस पर ध्यान दिया जाएगा कि परिवार में जो लोग हैं, उन्हें इस योजना से जोड़कर पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ दिया जाए। - डॉ ओमवीर सिंह, संयुक्त कृषि निदेशक।

 
 '