Today Breaking News

TVS Apache RTR 160 4V BS6 और Apache RTR 200 4V BS6 की कीमतों में हुई बढ़ोतरी

TVS ने अपनी Apache RTR 160 4V BS6 और Apache RTR 200 4V BS6 की कीमतों में पहली बार बढ़ोतरी की है। हालांकि, कंपनी इनकी कीमतों में 1000 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी नहीं की है। लॉन्च के दौरान ही TVS ने कहा था कि इनकी कीमतें आरंभिक हैं। इसका मतलब दोनों ही बाइक्स की कीमतों में बढ़ोतरी तय थी। अब Apache RTR 160 4V के रियर ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 1,00,950 रुपये और रियर डिस्क वेरिएंट की कीमत 1,04,000 रुपये हो गई है। वहीं, Apache RTR 200 4V की कीमत 1,25,000 रुपये हो गई है।

दोनों ही मोटरसाइकिल्स को एक साल लॉन्च किया गया ता और ये TVS के पहले प्रोडक्ट्स हैं जिन्हें BS6 उत्सर्जन मानकों के अनुरूप किया गया। कीमतों में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं की गई है और इसी वजह से इसकी बिक्री में भी ज्यादा फर्क देखने को नहीं मिलेगा। TVS ने अपनी दोनों मोटरसाइकिल्स में एक नया LED हेडलैंप, फ्यूल इंजेक्शन और ग्लाइड थ्रू ट्रैफिक (GTT) फंक्शन दिया है, जिसके चलते ट्रैफिक में आप बिना एक्सलेरेट दिए भी चला सकते हैं। बड़ी Apache RTR 200 4V में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी दी गई है जिसमें आप जरूरी जानकारी लीन एंगल और जी-फोर्स के बारे में जान सकते हैं।

TVS Apache RTR 160 4V में BS6 इंजन दिया गया है जो BS4 वर्जन के मुकाबले 0.77PS की कम पावर और 0.68Nm का कम टॉर्क देता है। 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ यह 8000 rpm पर 15.2 Ps की पावर और 6500 Rpm पर 13 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, Apache RTR 200 4V का BS6 इंजन BS4 के मुकाबले 1.3Nm टॉर्क जनरेट करता है और अब यह 8,500 rpm पर 20.5 PS की पावर और 7,500 rpm पर 16.8 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

भारतीय बाजार में TVS Apache RTR 160 4V का मुकाबला Suzuki Gixxer, Honda CB Hornet 160R, Bajaj Pulsar NS160 और Yamaha FZ-S FI V3.0 BS6 से है। वहीं, TVS Apachr RTR 200 4V BS6 का मुकाबला Bajaj Pulsar NS200 BS6 से है। 

'