Today Breaking News

BHU अस्पताल अब कोरोना संक्रमित क्षेत्र, सामान्य प्रवेश पर रोक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी में बीएचयू के सर सुन्दरलाल अस्पताल को कोरोना संक्रमित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। रविवार से यहां आमजन का प्रवेश रोक दिया गया। इस नियम का कड़ाई से अनुपालन कराने के लिए सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने वाराणसी में कोरोना पॉजिटिव के केस में वृद्धि को देखते हुए यह फैसला लिया है। बीएचयू के आईसीयू में भर्ती एक मरीज की पिछले दिनों मौत हो गई थी। मौत के बाद आई रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव होने का पता चला था। इसी तरह शनिवार को पितरकुंडा के जिस मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वह भी बीएचयू के आईसीयू में भर्ती था।

नया निर्देश जारी होते ही सर सुंदरलाल अस्पताल परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अस्पताल में चिकित्सा विज्ञान संस्थान के फैकल्टी सदस्यों, विश्वविद्यालय व जिला प्रशासन के प्रशासनिक अधिकारियों, रेजिडेंट डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ व सहायक स्टाफ को छोड़ किसी का भी प्रवेश तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है। अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों को केवल वैध गेट पास दिखाने पर संभावित संक्रमण की चेतावनी के साथ प्रवेश की अनुमति दी गई है। 

सर सुंदरलाल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार अस्पताल परिसर में किसी तरह की मीडिया कवरेज, वीडियोग्राफी, फोटोशूट या इंटरव्यू और ना ही किसी मीडियाकर्मी को चिकित्सालय परिसर में प्रवेश की अनुमति होगी। 

सर सुन्दरलाल अस्पताल के विभिन्न वार्डो में भर्ती मरीज के परिजनों को अस्पताल प्रशासन ने दो-दो पास जारी किया है। यह पास दिखाने पर वार्ड में जाने दिया जाएगा। एक समय में मरीज के पास एक ही अटेंडेंट रहेगा। अटेंडेंट को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ मास्क पहनना जरूरी होगा।
 
 '