Today Breaking News

गाजीपुर: लंदन से लौटे युवक से कोरोना संक्रमण के नाम पर दस लाख की रंगदारी मांग रहा फर्जी पत्रकार गिरफ्तार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मरदह थाना के नरवर गांव निवासी सुशील चौबे से कोरोनो संक्रमण फैलाने की खबर बनाकर बदनाम करने की धमकी देकर दस लाख की रंगदारी मांगने पहुँचे युवक (फर्जी पत्रकार )मरदह थाना के भीखमपुर गांव निवासी विकास गोड़ पुत्र लक्ष्मण गोड़ को मरदह पुलिस ने बाइक सहित हिरासत में ले लिया है। नरवर गांव निवासी सुशील चौबे पुत्र ब्रम्हानन्द चौबे ने कुछ वर्ष पूर्व चीन निवासी युवती से शादी की थी, वह विगत फरवरी माह में पत्नी सहित घर आया था। 7 अप्रैल को वह अपने गांव में गरीबो को कोरोंना महामारी में राहत सामग्री के पैकेट वितरण किया था। पैकेट वितरण के दौरान खुद को जनहित जागरण पोर्टल का पत्रकार बताने वाला युवक मौके पर पहुँचा था, स्वयं को पत्रकार बताकर सुशील से बातचीत की एवं सामाग्री वितरण की वीडियो बनायी थी । 

उक्त युवक ने उसी दिन जनहित जागरण पोर्टल पर सुशील चौबे और उसकी पत्नी पर चीन से आकर कोरोंना फैलाने की बेबुनियाद एवं झूठी खबर मोबाइल पर वायरल कर दिया था। खबर वायरल करने के बाद सुशील चौबे की मोबाइल पर कई बार फोन करके बदनाम करने की धमकी देकर रुपये की डिमांड कर रहा था। बुधवार को दस लाख रुपये की रंगदारी वसूलने गये भीखमपुर गांव निवासी विकास गोड़ पुत्र लक्षमण गोड़ को बाइक के साथ मरदह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । मरदह थानाध्यक्ष शरतचन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि सुशील चौबे द्वारा दी गयी तहरीर पर पुलिस ने रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कर विकास गोड़ के अन्य साथियों को पुलिस तलाश कर रही है।

'