Today Breaking News

रमजान माह में मस्जिदों से अजान पर जिला प्रशासन द्वारा रोक लगाने से नाराज सांसद अफजाल अंसारी ने PM मोदी को लिखा पत्र

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रमजान माह में मस्जिदों से अजान जिला प्रशासन द्वारा रोकने पर नाराज सांसद अफजाल अंसारी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है। अफजाल अंसारी ने 26 अप्रैल 2020 को लिखे पत्र में बताया है कि 30 मार्च को गाजीपुर जनपद में लॉकडाउन के दौरान कुछ मस्जिदों में नमाज पढ़ने पर स्‍थानीय प्रशासन द्वारा यह कहकर रोक लगा दी गयी थी कि यहां पहले तीन फिर दो कुल पांच व्‍यक्तियों में कोरोना रोग के लक्षण पाये गये। उक्‍त पांचों रोगियों को इलाज पं. दीनदयाल उपाध्‍याय हास्पिटल वाराणसी होने के पश्‍चात उस हास्पिटल ने उन्‍हे स्‍वस्‍थ्‍य घोषित करके 20 अप्रैल को वापस गाजीपुर भेज दिया। 

इसी मध्‍य एक और महिला की जांच संक्रमित पायी गयी। जिसका इलाज चल रहा है। उपरोक्‍त इतिहास को आधार बनाकर दिनांक 21 अप्रैल को जिला प्रशासन ने सम्‍पूर्ण गाजीपुर जनपद में लॉकडाउन का पालन कराने के नाम पर सभी मस्जिदों में नमाज पर रोक लगाकर घर में नमाज पढ़ने को कह दिया। जिसे स्‍वीकार भी कर लिया गया। किंतु अचानक 24 अप्रैल को अब मस्जिदों से होने वाली अजानों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। सांसद अफजाल अंसारी ने पत्र में लिखा है कि आजान पर लगे इस प्रतिबंध के कारण रमजान के इस पवित्र महीने में लोगों की भावनाओं को बहुत ठेस पहुंची है। बहुत से लोगों ने हमे फोन कर के इस विषय को आपके संज्ञान मे लाने का अनुरोध किया है। कृपया न्‍याय के हित मे आप उचित मार्गदर्शन करें।

'