Today Breaking News

UP के टेक्निकल इंस्टीट्यूट्स में जल्द शुरू होंगे ऑनलाइन प्रैक्टिकल, AKTU, IIT दिल्ली, IIT कानपुर व IIT बॉम्बे के एक्सपर्ट्स दे रहे शिक्षकों को ट्रेनिंग

गाजीपुर न्यूज़ टीम, कानपुर. उत्तर प्रदेश के तकनीकी संस्थानों में ऑनलाइन पढ़ाई के साथ ऑनलाइन प्रैक्टिकल भी शुरू होगा। इसके लिए एकेटीयू ने सभी संस्थानों के साथ ऑनलाइन प्रशिक्षण शुरू कर दिया है। आईआईटी दिल्ली के प्रो. रंजन बोस, आईआईटी बांबे के पुष्पदीप मिश्रा और आईआईटी कानपुर के प्रो. कांतेश बलानी व एकेटीयू के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक शिक्षकों को प्रशिक्षित कर रहे हैं। ट्रेनिंग पूरी होते ही छात्रों का ऑनलाइन प्रैक्टिकल शुरू होगा।

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की ओर से बुधवार को प्रदेश के सभी राजकीय तकनीकी संस्थानों का विशेष ऑनलाइन प्रशिक्षण हुआ। जिसमें कानपुर के डॉ. अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर हैंडीकैप्ड (एआईटीएच) की निदेशक प्रो. रचना अस्थाना, डॉ. मनीष राजपूत ने भी हिस्सा लिया। विशेषज्ञों ने बताया कि थ्योरी के साथ प्रैक्टिकल भी ऑनलाइन कराया जा सकता है। लॉकडाउन के कारण सभी शैक्षणिक संस्थान बंद हैं, इसलिए शिक्षक ऑनलाइन पढ़ाई करा रहे हैं। प्रैक्टिकल न होने से छात्रों का काफी नुकसान हो रहा है।

'