Today Breaking News

आजमगढ़ के मुबारकपुर समेत कई इलाकों में ड्रोन कैमरे से निगरानी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़ : जिले के हॉट-स्पॉट के रूप में चिह्नित मुबारकपुर समेत अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस के अधिकारी ड्रोन कैमरे से नजर रखे हुए हैं। गलियों व सड़कों पर अनावश्यक रूप से निकलकर चक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी। ड्रोन से निगरानी होते देख लोग कई तरह के कयास लगाने लगे थे।

शनिवार की दोपहर एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह, एसपी सिटी पंकज कुमार पांडेय व सीओ सिटी इलामारन फोर्स के साथ शहर के संवेदनशील मोहल्ला तकिया पहुंचे। शिकायत मिली थी कि लॉकडाउन का उल्लंघन कर लोग घरों से निकलकर गली व सड़कों पर अनावश्यक रूप से टहल रहे हैं। उन्होंने तकिया तिराहे से ड्रोन कैमरा के माध्यम से गली मोहल्लों की निगरानी की। किसी भी गली में कोई अनावश्क रूप से एकत्रित होकर खड़ा हुआ नजर नहीं आया। इसके बाद पहाड़पुर तिराहे पर भी पहुंच कर ड्रोन कैमरा से निगरानी की। यहां से निकलने के बाद पुलिस के अधिकारी मुबारकपुर कस्बा पहुंचे। मुबारकपुर कस्बा में भी ड्रोन कैमरे से जगह-जगह निगरानी करायी। एसपी ने लाउड हेलर से एनाउंस कर लोगों को चेतावनी दी कि बगैर मॉस्क के अगर घरों से बाहर निकलते हैं तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। लॉकडाउन का पालन करें और वे अपने घरों में रहे। आवश्यक सामानों की आपूर्ति प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से सभी मोहल्लों में की जा रही है। मुबारकपुर में सीओ सदर मोहम्मद अकमल खान व मुबारकपुर इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्र भी मौजूद रहे।

'