यूपी के 40 नहीं सभी 75 जिलों में हालात भयावह : रामगोविन्द चौधरी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. यूपी के 40 जिलों में कोरोना से निपटने की स्थिति पर शासन के अंसतोष वाली रिपोर्ट सामने आने के बाद नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सूबे के केवल चालीस जिले ही नहीं बल्कि सभी 75 जिलों की स्थिति भयावह है। आम आदमी के हित में जारी सरकार के आदेश व निर्देश केवल बयानों में ही दिख रहे हैं।
रविवार को जारी ऑनलाइन प्रेस नोट में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह अच्छी बात है कि राज्य सरकार के एक अधिकारी ने ही 40 जिलों की स्थिति पर सरकार के अंसतोष को खुद ही कबूल कर लिया है। इसे मुख्यमंत्री को गम्भीरता से लेना चाहिए और जबतक स्थिति संतोषजनक नहीं हो जाती, प्रदेश कोरोना मुक्त नहीं हो जाता, उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आगे ऐसी लापरवाही नहीं होगी।
चौधरी ने कहा है कि सूबे में शासन का मतलब वर्तमान में कुछ खास लोगों और उनसे जुड़े इलीट वर्ग का हित रह गया है। आम आदमी के साथ क्या व्यवहार हो रहा है, इसका ताजा उदाहरण आम्बेडकर नगर है। वहां रोते पिता की तस्वीर को देखकर स्थिति समझी जा सकती है। जिसका बेटा बिस्कुट खरीदने गया था और पुलिस ने उसे बेरहमी से पीट दिया और उसकी मौत हो गयी।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि देश के करोड़ों लोग दूर दराज के महानगरों में फंसे हुए हैं। ये लोग, कोरोना से नहीं भूख से दम तोड़ रहे हैं। फंसे हुए लोगों में बहुत बड़ी तादाद यूपी के लोगों की है और इसमें सर्वाधिक पूर्वांचल की है। इन लोगों की आह को नजरअंदाज करना अमानवीय है। इसे मुख्यमन्त्री को निजी तौर पर संज्ञान में लेना चाहिए। कहा कि मुख्यमंत्री को शासन के आदेशों को जमीन पर उतारने के सख्त कदम उठाना चाहिए।