Today Breaking News

यूपी: डॉक्टरों की मेहनत रंग लाई, 22 कोरोना मरीज डिस्चार्ज, ड‍िप्‍टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने की तारीफ

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ, कोरोना के खिलाफ मजबूती से जंग लड़ रहे डॉक्टरों की मेहनत लगातार रंग ला रही है। शुक्रवार को राजधानी के रामसागर मिश्र 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय से 22 कोरोना मरीजों को स्वस्थ करके उनके घर भेज दिया गया।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी डॉक्टरों के इस प्रयास को ट्वीट कर सराहना की। उन्होंने लिखा कि चिकित्सकों की पूरी टीम कोविड-19 के मरीजों की देखभाल कर रही है। उन्हें विश्वास है कि कर्तव्यपरायणता से जिम्मेदारियां निभाने पर परिणाम भी अच्छे मिलते हैं। इस अस्पताल में कुल 63 कोरोना मरीज भर्ती थे। इससे पहले राजधानी में 17 मरीज और ठीक किए जा चुके हैं। इस प्रकार कोविड-19 के प्रकोप से बाहर आने वाले मरीजों की कुल संख्या 39 हो गई है।

ये डॉक्टर-नर्स
टीम में रहे शामिल टीम में डॉक्टर गिरीशचंद्र पांडेय, डॉ. आनंद चौधरी, डॉ. रोहित सिंह, डॉ. रियाज, डॉ. उजमा शाहिद, डॉ. पीके दोहरे, डॉ. मयंक, डॉ. सुमित, डॉ. शशांक, डॉ. नलिन शुक्ला, डॉ. जेपी गौतम, डॉ. आरबी रावत व स्टाफ नर्स मीनू भारती, मांडवी सिंह, प्रतिभा, ललिता मिश्रा, संगीता आदि शामिल हैं। उपजिलाधिकारी बीकेटी डॉ. संतोष कुमार ने कहा कि डीएम व सीएमओ के निर्देशन में चिकित्सीय टीम ने सराहनीय कार्य किए।
 
 '