Today Breaking News

उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन खत्म होने के तीन सप्ताह बाद कॉलेजों में परीक्षा और जुलाई में रिजल्ट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन खत्म होने के तीन सप्ताह बाद उच्च शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा और व्यावसायिक शिक्षा की बाकी बची परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। वहीं, जून के अंतिम या जुलाई के प्रथम सप्ताह में रिजल्ट आएगा। गुरुवार को उप मुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में हुई शिक्षा कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया गया।

उप मुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा ने प्राथमिकता के आधार पर विश्वविद्यालय और डिग्री कॉलेजों में बीए, बीएससी व बीकॉम सहित अन्य सभी पाठ्यक्रमों की बाकी परीक्षाएं कराने को कहा। इसी तरह प्राविधिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीटेक, बीफार्मा, बीआर्क सहित विभिन्न पाठ्यक्रमों की बाकी परीक्षाएं और व्यावसायिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की बाकी परीक्षाएं भी कराई जाएंगी। वहीं, सत्र नियमित रखने के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश और शीतकालीन अवकाश में भी कटौती की जाएगी। इसके अलावा सत्र को नियमित रखने के लिए क्लासरूम टीचिंग की अवधि बढ़ाई जाएगी।

उप मुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा ने विधानभवन स्थित अपने कार्यालय में शिक्षा कमेटी की बैठक कर और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। उन्होंने बताया कि बेसिक, माध्यमिक, उच्च, प्राविधिक और व्यावसायिक शिक्षा विभाग अपने अलग-अलग शैक्षिक चैनल बनाएगा और इसके माध्यम से स्टूडेंट को पढ़ाई कराई जाएगी। डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में महानिदेशक बेसिक शिक्षा विजय किरण आनंद, विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा राजेश कुमार, विशेष सचिव उच्च शिक्षा मनोज कुमार व विशेष सचिव व्यावसायिक शिक्षा सुनील चौधरी को सदस्य बनाया गया है। कमेटी एक सप्ताह के अंदर अपनी रिपोर्ट देगी।

प्राविधिक शिक्षा विभाग मंत्री कमल रानी वरुण ने बैठक में बताया कि अभी तक इंजीनियरिंग कॉलेजों में 65 प्रतिशत कोर्स ऑनलाइन पढ़ाया जा चुका है। 2470 लेक्चर ऑनलाइन प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराए गए हैं। इसी तरह बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने बताया कि प्राइमरी स्कूलों में दीक्षा पोर्टल, दूरदर्शन, आकाशवाणी व मोबाइल एप से पढ़ाई कराई जा रही है।
'