Today Breaking News

CoronaVirus: पहले कोरोना पॉजिटिव ढाई वर्षीय बच्चे की रिपोर्ट निगेटिव

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ, प्रदेश के पहले कोरोना पॉजिटिव ढाई वर्षीय बच्चे की रिपोर्ट निगेटिव आई है। केजीएमयू में भर्ती इस बच्चे के ठीक होने की उम्मीद जगी है। संक्रामक रोग यूनिट के इंचार्ज डॉ. डी हिमांशु के मुताबिक, बच्चे में वायरल लोड कम हुआ है। वहीं, दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने पर उसे डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। शनिवार को बच्चे की दूसरी रिपोर्ट आने की संभावना है। बच्चे को डिस्चार्ज करने के समय साथ में रुकी मां की भी जांच कराई जाएगी। वहीं, महिला चिकित्सक के सास-ससुर का कोरोना पॉजिटिव होने पर अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

सास-ससुर का चल रहा इलाज 
गोमती नगर निवासी बच्चे की मां लखनऊ की पहली कोरोना पॉजिटिव महिला चिकित्सक थी, जो अब ठीक हो चुकी है। कनाडा से लौटीं महिला चिकित्सक में 11 मार्च को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। 19 मार्च को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इस दौरान उनके संपर्क में आए इंदिरानगर निवासी युवक में वायरस की पुष्टि हुई थी। उसका इलाज केजीएमयू में चल रहा है। वहीं, 18 दिन बाद महिला के सास-ससुर में कोरोना वायरस मिला था। उनका इलाज कमांड हॉस्पिटल में चल रहा है। उसके ढाई वर्षीय बाद बच्चा संक्रमित मिला। 

सिंगर कनिका कपूर ने जीती कोरोना से जंग
बता दें, बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो गई हैं। छठी रिपोर्ट आने के बाद एसजीपीजीआइ से उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें 14 दिन तक होम क्वारंटाइन की सलाह दी है। हालांकि अब उन्हें क्वारंटाइन नियमों की धज्जियां उड़ाने पर दर्ज हुए मुकदमों से निपटना होगा। पुलिस भी उनसे पूछताछ की तैयारी कर रही है। एसीपी कृष्णानगर दीपक कुमार सिंह के मुताबिक डॉक्टरों से सलाह लेने के बाद कनिका का बयान दर्ज किया जाएगा।
'