Today Breaking News

बाराबंकी में पन्नी के गोदाम में लगी भीषण आग, छत फांदकर सुरक्षित निकला परिवार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, बाराबंकी, उत्‍तर प्रदेश के बाराबंकी में पन्नी के गोदाम में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। मकान के निचले हिस्से में गोदाम बना हुआ है, जबकि ऊपरी हिस्से में व्यापारी परिवार के साथ रहते हैं। आग इतनी भीषण थी कि परिवारजन नीचे के रास्ते नहीं आ सके और पड़ोस की छत में फांदकर सुरक्षित निकले। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकल व पुलिस ने आग पर काबू पाया।

पड़ोस की छत में फांदकर निकले सुरक्षित
मामला कोतवाली नगर के मुहल्ला पीरबटावन का है। यहां के निवासी आमीन कूड़े की पन्नी का बड़ा कारोबार करते हैं। जिसको रीसाइकिल किया जाता है। उनके दो गोदाम में से एक मकान के निचले हिस्से में बना हुआ है। शनिवार भोर उनके मकान से आग की लपटे निकलती देख, पास में रहने वाले शाकिब ने 112 नंबर पर सूचना दी और कुछ लोगों ने दमकल को सूचित किया। करीब आठ बजे दी गई सूचना के बाद पुलिस व दमकल टीम एक घंटे की कड़ी मशक्कत से आग को बुझा सकी। आग ने पड़ोस में एक भूसा बल्ली की दुकान को भी चपेट में लिया। चौकी इंचार्ज अमित पांडेय ने बताया कि परिवारजन पड़ोस में रहने वाले अपने रिश्तेदारों की छत से सुरक्षित निकले। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है।
दो घंटे पूर्व लगी थी आग
चौकी इंचार्ज ने बताया कि यह आग पुलिस को सूचना देने से करीब दो घंटे पहले लगी थी। पास पड़ोस के लोगों ने बताया कि परिवारजन मिलकर आग बुझा रहे थे और दो घंटे से धुआं निकल रहा था। पन्नी में आग लगी होने के कारण काबू नहीं हो सकी।

अफरा-तफरी का माहौल
आग लगने के बाद घर में इतना धुंआ भर गया कि परिवारजन चाभी तक नहीं तलाश सके। घर में करीब दस लोग थे। छोटे बच्चों को दूसरी मंजिल से लोगों को फेंक कर पकड़ाया गया। बड़े लोग भाग कर छत पर गए और पड़ोसी की छत पर गए। इस दौरान पास पड़ोस के लोगों का जमावड़ा लग गया।
 
 '