Today Breaking News

गाजीपुर: आशीष की कलाकृति सर्वश्रेष्ठ घोषित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुहम्मदाबाद कोरोना संक्रमण के दौरान चल रहे लॉकडाउन में हुई ऑनलाइन प्रतियोगिता में क्षेत्र के चकशाह मुहम्मद उर्फ मलिकपुरा के कलाकार आशीष कुमार गुप्ता की कलाकृति सर्वश्रेष्ठ घोषित हुई है। सेंट्रल हिन्दू ब्वायज स्कूल कमच्छा वाराणसी में कला अध्यापक पद पर कार्यरत और काशी हिदू विश्वविद्यालय के ²श्य कला संकाय चित्रकला विभाग से पीएचडी कर रहे आशीष लॉकडाउन के चलते पैतृक आवास मलिकपुरा में रह रहकर कलाकृतियां तैयार करने में जुटे हैं। लॉकडाउन के दौरान गिर वैली आर्टिस्ट विलेज एनकोनाडी गिर गुजरात की ओर से नावेल कोरोना वायरस के विरूद्ध संघर्ष विषयक इंटरनेशनल ऑनलाइन कला प्रतियोगिता हुई। आशीष ने बीते 10 अप्रैल को अपनी कलाकृति ऑनलाइन जमा की थी। बताया कि प्रतियोगिता में सात देशों सहित भारत के 21 राज्यों से कुल 600 कलाकारों ने प्रतिभाग किया। जिसमें उसकी कलाकृति को सर्वश्रेष्ठ कलाकृति के रूप में चयनित हुई। कलाकार की इस उपलब्धि पर ग्राम प्रधान शशिकांत शर्मा उर्फ भुवर, गुरुचरन सिंह बग्गा, मातादीन मिश्र, हरेंद्र यादव, देवानंद वमर आदि ने खुशी का इजहार किया।

 
 '