Today Breaking News

गाजीपुर: आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने का जिलाधिकारी ने किया आह्वान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने सभी जनपदवासियों से कोरोना वायरस से बचाव एवं स्वयं के मूल्यांकन के लिए अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप इंस्टाल करने का आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार की ओर से इस आधुनिक मोबाइल एप को तैयार किया गया है। यह कोराना वायरस (कोविड-19) के खतरे का आंकलन करने में मदद करता है। यह एप एंड्रायड और आईओएस दोनों तरह के मोबाइल आपरेटिग साफ्टवेयर के लिए उपलब्ध है। इतना ही नहीं यह एप ब्लूटूथ लोकेशन और मोबाइल नंबर का उपयोग कर जैसे ही कोई कोरोना संक्रमित आपके आसपास आएगा यह एप आपको को अलर्ट कर देगा। इसमें कोरोना हेल्पलाइन सेंटर की सूची भी उपलब्ध है। उन्होंने सभी जनपदवासियों से आह्वान किया किया कि आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कर सुरक्षा चक्र बनाएं, खुद सुरक्षित रहें और परिवार को भी सुरक्षित रखें। हिदी व अंग्रेजी समेत 11 भाषाओं में उपलब्ध है। इसका उपयोग करने वाले को यह भी पता चल सकता है कि आप कैसे क्षेत्र में हैं। इसमें पूछे गए कुछ सवालों का जवाब देकर अपने स्वास्थ के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। कोरोना महामारी से प्रभावी बचाव में यह एप काफी मददगार है।

'