Today Breaking News

गाजीपुर: कोरोना योद्धाओं की मदद में जुटे पूर्व ब्लाक प्रमुख बेचन पाल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मलसा वैश्विक महामारी का रूप ले चुका कोरोना वायरस से लड़ने वाले कोरोना योद्धाओं की देश भर में सराहना हो रही है। ऐसे में उनकी मदद करने वालों की भी कमी नहीं है। जमानियां ब्लाक के पूर्व ब्लाक प्रमुख व चकमेदनी नंबर एक गांव निवासी बेचन पाल माह भर से लोगों को लॉकडाउन का पालन करने के लिए जागरूक करने के साथ खुद अपने हाथों से प्रतिदिन मास्क व सैनिटाइजर दे रहे हैं। वे खादी ग्रामोद्योग संस्थान जीवपुर के मंत्री भी हैं। संस्थान के कारीगरों की मदद से हजारों लोगों को मास्क व सैनिटाइजर दे चुके हैं। शनिवार को भी जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर डीएम ओमप्रकाश आर्य को 500 खादी का मास्क प्रदान किया।

पूर्व ब्लाक प्रमुख लोगों को आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करने के लिए भी प्रेरित करते हैं। उनका मानना है कि आज जब पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है। दुनिया की सभी सरकारें इस महामारी को रोकने में प्रयत्नशील हैं। उनके संस्थान के कई कारीगर प्रतिदिन खादी का मास्क बनाने में जुटे रहते हैं। बीते दिनों देवरिया पुलिस चौकी के अलावा 430 लोगों को मास्क, साबुन वितरित किया था। इसके अलावा जीवपुर, चक मेदनी नंबर एक, देवरिया, रघुनाथपुर बाड़ में भी वितरित कर चुके हैं। बताया कि सुरक्षाकर्मियों के लिए बचाव के उपकरण और साधन मुहैया कराने पर हमें गर्व होता है। मास्क को गरम पानी में धोकर दोबारा इसका प्रयोग कर सकते हैं। बताया कि आगे भी लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान जारी रहेगा।

'