गाजीपुर लंका मैदान में सब्जी मंडी का कार्य शुरू, पुलिसकर्मियो ने दुकानदार व ग्राहको को दिए निर्देश
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कोरोना महामारी को लॉकडाउन में सब्जी मंडियो में भीड़ को देखते हुए जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य व पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने नगर के सब्जी मंडी स्थलो को निरस्त कर लंका मैदान में सब्जी की मंडी लगाने का आदेश दिया गया है। शनिवार की भोर में ही एमएएच इंटर कालेज स्थित सब्जी मंडी व गोराबाजार स्थित सब्जी मंडी में पुलिसकर्मी तैनात दिखे और दुकानदारो को निर्देश दिया कि आप लोग लंका मैदान में अपनी अपनी दुकान लगाये। लंका मैदान में भी सब्जी की मंडी लगते ही खरीददारियो की भीड़ इकट्ठा होने लगी तो यहां भी पुलिसकर्मियो ने दुकानदार व ग्राहको को सख्त निर्देश दिया कि अपने मुंह पर मास्क लगाये और दूरी भी बनाये रखें। जिससे कोरोना महामारी से बचें रहें।
