गाजीपुर: मजार बना झाड़फूंक करना पड़ा महंगा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव में मजार बनाकर और वहां चांद तारा बना झंडा लगाकर पूजा करना दो लोगों को महंगा पड़ा। ग्रामीणों की शिकायत पर रविवार को पुलिस ने गांव के सुकई राम व मच्छटी गांव निवासी बेचू को पकड़कर थाना ले आई। पूछताछ के बाद दोनों का शांतिभंग में चालान कर दिया गया। थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश ने बताया कि सुकई राम के यहां उसका एक रिश्तेदार दो महीने से रह रहा था। वह एक मजार बनाकर और वहां चांद तारा बना झंडा लगाकर रात को पांच छह की संख्या में आकर पूजा करते थे। दोनों का शांतिभंग के तहत चालान कर दिया गया।