गाजीपुर: अखिल विश्व गायत्री परिवार ने किया प्रसाद भोजन का वितरण
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर अखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा गाजीपुर आपदा प्रबंधन युवा वाहिनी के सदस्यों के द्वारा मीडिया प्रभारी विद्यासागर उपाध्याय के देखरेख में जिला प्रशासन के निर्देशन में आज जनपद में क्वॉरेंटाइन किए गए यूनियन बैंक के गेस्ट हाउस में, रॉयल पैलेस में ,एवं रेलवे कैंटीन में रह रहे मजदूरों एवं विद्यार्थियों को मंदिर से प्रसाद भोजन वितरण किया गया। इसके साथ अनवरत लगे पुलिसकर्मी एवं मीडिया कर्मी को भी नाश्ता वितरित किया गया। इस क्रम में गायत्री प्रज्ञा पीठ मोहम्मदाबाद एवं माता काली ट्रस्ट के सौजन्य से आज बेजुबान जानवरों को केला, ब्रेड एवं घास खिलाया गया ।इसके साथ ही साथ मलिन बस्तियों में रह रहे छोटे-छोटे बच्चों को दूध का पैकेट भी वितरित किया गया। कार्यक्रम के सहयोग में क्षितिज श्रीवास्तव ,सदानंद गुप्ता ,सत्य प्रकाश जी मुकेश जी ,सोनू सिंह यादव, कृष्णा विश्वकर्मा, विनोद मद्धेशिया ,विजय प्रजापति, गणेश जी आचार्य का सहयोग रहा।