Today Breaking News

गाजीपुर: संसाधन के अभाव में अधिकारियो के सामने से भाग निकला तेंदुआ

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नोनहरा थाना क्षेत्र के कंठवामोड नोनहरा मार्ग के शक्करपुर हब्बासपुर गाव के सिवान में एक खेत मे लोगो ने तेंदुआ को सुबह 5 बजे तड़के देखा और इसकी सूचना थाना नोनहरा और वन विभाग के अधिकारियों को देने के बाद गांव के लोगो ने घेर रखा था और वन विभाग के अधिकारियों ने खेत के चारों तरफ से जाल लगाकर घेर दिया। वहां चारो तरफ 3-4 कुत्ते घेरे हुए थे और वो तेंदुआ खेत मे ही छुपा हुआ था मौके पर ड्रोन कैमरे से पुष्टि होने के बाद कुत्तों को भगा दिया गया और मौके पर जिलाधिकारी भी पहुंच गए कि अचानक तेंदुआ खेत से निकला और 5 मिनट तक जाल से निकलने का काफी प्रयास किया और जाल को तोड़कर तेन्दुआ आराम से अब्बासनगर गांव के तरफ भाग गया। 

वन विभाग के पास कोई सुविधा नही था जिससे तेंदुएं को पकडा जा सकें। जिलाधिकारी , अपर जिलाधिकारी , डीएफओ गाजीपुर, एस डी एम मोहम्मदाबाद क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद सहित थानाध्यक्ष नोनहरा , प्रभारी मोहम्मदाबाद  के सामने ही तेदुआं भाग निकला। इसके पूर्व सुसुण्डी में इसी तरह सभी अधिकारियों के सामने ही तेंदुआ बाहर निकल आया और कई लोगो पर जानलेवा हमला कर घायल करने के बाद ग्रामीणों ने तेंदुआ को मार दिया जब कि अपनी गलती छिपाने के लिए वन विभाग ने ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया उसके बाद फिर नगवा उर्फ नवापुरा में तेंदुआ दिखाई दिया और वहां कई दिनों तक प्रशाशन के डेरा डाले रहने के बाद भी तेंदुआ को पकड़ने में कामयाबी नही मिल पाई थी कि 2 दिन पहले ही सुसुण्डी पारा में दिखाई देने के बाद विभाग की मौजूदगी में तेंदुआ भाग कर शक्करपुर अब्बासनागर के सिवान में आज आ कर तड़के 5 बजे एक खेत मे छुप गया था जिसको ग्रामीणों ने घेर रखा था!

'