Today Breaking News

गाजीपुर: 20 अप्रैल से शुरू होगा ऑनलाइन पठन-पाठन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ा दिए जाने के बाद छात्रों के पठन-पाठन में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो इसके लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 20 अप्रैल से ऑनलाइन पठन-पाठन शुरू करने का निर्णय लिया है। शिक्षक विद्यालय की वेबसाइट, यू-ट्यूब चैनल, फेसबकु, व्हाट्सएप, टेलीग्राम, जूम क्वाउड मीटिग एप के माध्यम से छात्रों को पढ़ाया जाएगा।

जिला विद्यालय निरीक्षक डा. ओमप्रकाश राय ने बताया कि विद्यालय की एक वेबसाइट तैयार कर उसके माध्यम से भी शिक्षण कार्य शुरू किया जा सकता है। प्रत्येक विषय के योग्य शिक्षकों की टीम द्वारा दिए गए शैक्षिक पंचांग में विषय वस्तु तैयार कर उपलब्ध कराई जाएगी। यू-ट्यूब चैनल तैयार कर विषय वस्तु, इ-पाठशाला, दीक्षा एवं स्वंय प्रभा जैसे एप पर उपलब्ध सामाग्री को संकलित कर यू-ट्यूब चैनल व फेसबुक पर डाला जा सकता है। जहां विद्यार्थी आनलाइन अध्ययन कर सकेंगे। इसके लिए शिक्षक छात्रों का ग्रुप तैयार कर प्रतिदिन शिक्षण कार्य इस प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा। इस समय जूम क्लाउड मीटिग एप काफी लोकप्रिय है। इसमें एप को डाउनलोड कर ज्वाइन मीटिग आप्शन को चुनना होगा। 

इसके बाद मीटिग आइडी में शिक्षक द्वारा दिए गए आइडी को डालें। इसमें जाकर ज्वाइन मीटिग पर क्लिक करें। यहां पासवर्ड पूछेगा। फिर शिक्षक द्वारा दिए गए पासवर्ड को डालें। इससे ऑनलाइन आडियो, वीडियो सहित शिक्षण कार्य होगा। वहीं माइक या वीडियो कैमरा से प्रश्न भी पूछ सकते हैं। बताया कि वाट्सएप और टेलीग्राम अत्यंत सुविधाजनक है। इसके लिए प्रधानाचार्य द्वारा ग्रुप बनाकर विषय वस्तु तैयार शिक्षण कार्य किया जाएगा। उन्होंने सभी को ग्रुप बनाने को कहा है। जिसके एडमिन विषयाध्यापक और कुछ चुनिदा छात्र होंगे। प्रत्येक विद्यालय की कक्षावार समय सारणी तैयार होगी। इसके लिए प्रात: आठ से सायं दो बजे तक डेढ़ से दो घंटे की तीन खंडों में विभाजित कर विषयवार निर्धारित किया जाएगा। उन्होंने इससे संबंधित दिशा-निर्देशों से सभी को अवगत भी करा दिया है। यह छात्रों के लिए काफी कारगर साबित होगा।
'