गाजीपुर: लॉकडाउन के कारण सड़कें हुईं वीरान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर दिलदारनगर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा नगर के हॉटस्पाट एरिया को पूरी तरह सील कर मस्जिदों के पास पुलिसर्किमयों की तैनाती कर दी है। सरकार के लॉकडाउन का फैसला अब लोगों के दिनचर्या में शामिल हो गया है। लोग घर से बाहर निकलने के बजाए घर में ही रहना पसंद करते हैं। अति आवश्यकता पर ही घर से बाहर निकलते हैं, अन्यथा फोन कर राशन, दूध और दवा जैसी जरूरत के सामान होम डिलीवरी मंगा लेते हैं। सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जिसे लाकडाउन या संक्रमण से कोई मतलब नहीं। वे प्रतिदिन सुबह और शाम घर से बाहर निकलते हैं चौक-चौराहे पर दिखते हैं। हालांकि ऐसे लोगों के साथ पुलिस सख्ती भी बरत रही है। चौक-चौराहे पर तैनात पुलिस कर्मी ऐसे सड़क पर घूमने वाले लोगों की खबर ले रहे हैं। वहीं अनावश्यक घूमने वालों पर कार्रवाई भी कर रही है। कुछ ऐसा ही नजारा अब लाकडाउन का दिख रहा है। नगर के चौक सहित तमाम बाजार सुनसान पड़ा है। थाना निरीक्षक दिलीप सिंह ने बताया कि क्षेत्र में लाकडाउन का पालन सख्ती से कराया जा रहा है।