गाजीपुर: कर्मयोगियों को एसडीएम ने वितरित किया राशन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुहम्मदाबाद लॉकडाउन के दौरान लोगों को भोजन की समस्या न हो इसको लेकर एक से बढ़कर एक दानवीर आगे आ रहे हैं। रविवार की भोर में नगर के तिवारी टोला मोहल्ला निवासी राष्ट्रीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष अमित राय छोटे की ओर से 15 कर्मयोगियों के लिए खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया। आटा, चावल, दाल, सरसो तेल, मसाला, नमक आदि रखे खाद्यान्न पैकेट को उपजिलाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता के हाथों कर्मयोगियों को प्रदान किया गया। इस मौके पर अमित राय छोटे, अभिकर्ता राहुल राय, तहसील प्रभारी गोपाल सिंह यादव भी मौजूद रहे। समाजसेवी कल्याण दास अग्रवाल व मयंक अग्रवाल ने शहीद स्मारक राजकीय महाविद्यालय परिसर में क्वारंटाइन किए 113 लोगों को बिस्कुट प्रदान किया। पहाड़ीपुर गांव के जयप्रकाश यादव ने कई गांवों के 100 परिवारों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया। गायत्री परिवार व महाकाली मंदिर यूसुफपुर की ओर से हाटा मुसहर बस्ती, रेलवे स्टेशन स्थित मलिन बस्ती आदि जगहों पर रह रहे लोगों को भोजन वितरित किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष शमीम अहमद ने रेलवे स्टेशन, कोटियां, हनुमानगंज आदि जगहों पर रह रहे करीब 300 लोगों को भोजन कराया।
भांवरकोल : वीरपुर निवासी एवं घोसी के सांसद अतुल राय की ओर से गांव में जरूरतमंद 1000 लोगों को खाद्यान्न पैकेट का वितरण हो चुका है। कुंडेसर साक्षी ट्रेडर्स के अजय राय ने फखनपुरा तथा अहिरौली की वनवासी बस्तियों तथा कुंडेसर की डोम बस्ती के 75 परिवारों में कुल 250 भोजन पैकेट वितरित किया।