Today Breaking News

कलयुगी पुत्र ने की लोहे के रॉड से मार कर ली पिता की जान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जमानियां कोतवाली क्षेत्र के बरुईन गांव में शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे पुत्र ने अपने वृद्ध पिता हरिहर तिवारी (70) की लोहे के रॉड से प्रहार कर हत्या कर दी। वृद्ध के पौत्र ने भी इस मामले में अपने पिता का साथ दिया। सूचना पाकर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और घटना के जांच में जुट गई। मृतक के मझले पुत्र भृगुनाथ तिवारी ने चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। पुलिस चारों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों से आवश्यक जानकारी ली।

मिली जानकारी के अनुसार हरिहर तिवारी के तीन पुत्र हैं। वह अपने मझले पुत्र भृगुनाथ तिवारी जो गांव में प्राइवेट अस्पताल चलाते हैं के साथ रहते थे, जबकि बड़े पुत्र भीष्म दत्त तिवारी 20 वर्ष से पिता से अलग रहते हैं। छोटे पुत्र कृष्णानंद तिवारी बाहर नौकरी करते हैं। संपत्ति को लेकर आए दिन पिता-पुत्र के बीच विवाद होता रहता था। लेकिन विवाद यह रूप ले लेगा यह किसी ने नहीं सोचा था। ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की सुबह 11 बजे बड़े पुत्र भीष्म दत्त ने अपने पिता हरिहर तिवारी पर भूत करवाने तथा पैतृक संपत्ति में हिस्सेदारी कम मिलने का आरोप लगाते हुए विवाद करने लगे। पिता-पुत्र के बीच कुछ देर तक तू-तू मैं-मैं होती रही। 

कहासुनी के बाद पिता हरिहर तिवारी अहाते में लघुशंका के लिए चले गए, इसी बीच अकेला पाकर भीष्म दत्त ने अपने पुत्र गणेश तिवारी के साथ मिलकर पीछे से लोहे की रॉड से हरिहर तिवारी के सिर पर प्रहार कर दिया जिससे वह लहूलुहान होकर वही गिर पड़े। इसके बाद पिता-पुत्र वहां से खिसक लिए। कुछ देर बाद पहुंची पत्नी संता तिवारी पति को लहूलुहान हालात में देख चीखने-चिल्लाने लगीं। शोर सुनकर अगल-बगल के लोग पहुंच गए और आनन फानन चारपाई पर लिटाकर उनके ही पुत्र के अस्पताल पहुंचे लेकिन वहां भृगुनाथ तिवारी ने जब पिता की नब्ज टटोली तो उनकी सांसें थम चुकी थी। इसके बाद पिता के शव को लेकर वह घर पहुंचे, तब-तक पुलिस भी आ धमकी। थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। संपत्ति विवाद में पुत्र और पौत्र ने हरिहर की हत्या की है। तहरीर के अनुसार आरोपितों पर कार्रवाई की जा रही है।
 
 '