Today Breaking News

ऑनलाइन ही मेंशन हो सकेंगे अर्जेंट मुकदमे: हाईकोर्ट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट में अब अति आवश्यक मुकदमों की सुनवाई के लिए ऑनलाइन ही मुकदमे को मेंशन करना होगा। पूर्व में लागू व्यवस्था में परिवर्तन करते हुए हाईकोर्ट ने अधिकारियों के मोबाइल पर मेंशन करने की व्यवस्था को समाप्त कर दिया है तथा वेबसाइट के जरिए मेंशन करने का निर्देश दिया है। अब अधिवक्ता और संबंधित लोग अपने मुकदमों को urgentlisting_allahabad@allahabadhighcourt.in और urgentlisting_lucknow@allahabadhighcourt.in पर मेंशन करना होगा। कोरोना वायरस के कारण किये गए लॉक डाउन के मद्दे नज़र हाइकोर्ट ने अति आवश्यक और अर्जेंट मुकदमो की सुनवाई के लिए इलाहाबाद और लखनऊ में रजिस्ट्रार जुडिशल लिस्टिंग या जॉइंट रजिस्ट्रार लिस्टिंग क्रिमिनल अथवा रजिस्ट्रार जुडिशल स्टेशनरी के मोबाइल नंबर उपलब्ध कराये थे। जिस पर अधिवक्ता अपने अर्जेंट मुकदमो की सुनवाई का अनुरोध कर सकते थे। इस व्यवस्था को अब बदल दिया गया है। महानिबंधक हाइकोर्ट द्वारा जारी सूचना के अनुसार अब अर्जेन्ट मुक़दमे सिर्फ हाइकोर्ट की वेबसाइट पर ही मेंशन किए जा सकेंगे। फ़ोन पर किये गए मेंशन को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

'