पूर्वांचल के हॉट स्पॉटों इलाकों में सख्ती बढ़ाई गई, ड्रोन से निगरानी, स्क्रीनिंग और सर्वे का काम भी तेज
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर वाराणसी, जौनपुर और आजमगढ़ के हॉट स्पॉट इलाकों में सख्ती बढ़ा दी गई है। कुछ जगह ड्रोन कैमरे से निगरानी करने के साथ स्क्रीनिंग और सर्वे का भी काम चल रहा है। क्वांरटीन सेंटरों में ठहराए गए लोगों की सैंपलिंग भी तेज कर दी गई है।
वाराणसी के हॉट स्पॉट बजरडीहा, मदनपुरा, लोहता और गंगापुर में पुलिस की सख्ती जारी है। यहां के लोग रविवार को भी घरों से बाहर नहीं निकले। आला अफसरों ने चारों इलाकों का निरीक्षण किया। जिले के अन्य हिस्सों में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की।
आजमगढ़ के हॉट स्पॉट मुबारकपुर के नयापुरा सिकठी में किसी को भी न तो घर से निकलने दिया जा रहा है और न ही किसी बाहरी को आने दिया जा रहा है। ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखी जा रही है। राशन, दवा और सब्जी की आपूर्ति डोर टू डोर कराई जा रही है। क्वांरटीन सेंटरों में ठहराए गए लोगों की सैंपलिंग तेज कर दी गई है।
कुल 130 लोगों के सैंपल भेजे जा चुके हैं। इनमें 99 की रिपोर्ट आ चुकी है। गाजीपुर में शहर के महुआबाग और दिलदारनगर को हॉट स्पॉट घोषित किया गया है। इन इलाकों में चौकसी बढ़ाकर सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई है। इन स्थानों को सैनिटाइज कर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीमें सर्वे और स्क्रीनिंग भी कर रही है। जिले से भेजे गए 53 में से 17 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।
जौनपुर शहर के लाल दरवाजा, बड़ी मस्जिद, फिरोसेपुर और बदलापुर तहसील के देवरिया गांव को हॉट स्पॉट घोषित कर सील किया गया है। जिले से 267 लोगों के सैंपल भेजे गए थे, इसमें 210 की रिपोर्ट आ चुकी है। मऊ में 75 और लोगों के सैंपल लिए गए। यहां अब तक 160 लोगों के सैंपल भेजे जा चुके हैं। इनमें से 83 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है।
बलिया में अब तक 111 कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए गए। इसमें से 46 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 65 लोगों की रिपोर्ट बाकी है। शनिवार की देर रात जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में आठ कोरोना संदिग्ध मरीजों को भर्ती किया गया। सोनभद्र तीन दिन के भीतर क्वारंटीन सेंटरों में ठहराए गए 78 लोगों के सैंपल जांच के भेजे गए हैं। इनमें से 23 रविवार को भेजे गए।