Today Breaking News

पूर्वांचल विश्वविद्यालय : 3 पालियों में होगी परीक्षा, 2 पालियों में होगा मूल्यांकन!

गाजीपुर न्यूज़ टीम, जौनपुर। लॉकडाउन में सोमवार से ढील होने के बाद खुले वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में परीक्षा संचालन समिति की बैठक हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि यदि 3 मई को लॉकडाउन खुला और स्थिति सामान्य रही तो 15 मई से तीन पालियों में परीक्षा करायी जाएगी। इसके अलावा जब मूल्यांकन कार्य शुरू कराया जाएगा तो वह भी दो पालियों में होगा। कालेजों को निर्देशित किया गया है कि 3 मई को लॉकडाउन खुलने के बाद स्थिति सामान्य होने पर 15 मई तक आंतरिक या वाह्य उपलब्धता के अनुसार प्रैक्टिकल परीक्षाएं पूर्ण करा लिये जायें।

जानकारी के अनुसार वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सोमवार को सोशल डिस्टेसिंग का ख्याल रखते हुए परीक्षा संचालन समिति की बैठक हुई। बैठक में परीक्षा, मूल्यांकन मुख्य बिंदु रहे। बैठक में यह बात रखी गयी कि यदि 3 मई को लॉकडाउन खुलता है तो 15 मई से तीन पालियों में परीक्षाएं करायी जाएंगी पहली पाली सुबह 7 से 10 बजे, दूसरी पाली सुबह 11 से दोपहर 2 बजे और तीसरी पाली सायं 3 से 6 बजे होगी। इसके अलावा जब मूल्यांकन कार्य शुरू कराया जाएगा तो वह भी दो पालियों में होगा जिसमें प्रथम पाली सुबह 7 से 12 बजे और दूसरी पाली दोपहर 2 से 7 बजे तक होंगी। साथ ही यह भी निर्देश है कि एक शिक्षक द्वारा एक पाली में 200 कॉपियों का मूल्यांकन किया जाएगा और यदि वही शिक्षक दोनों पालियों में मूल्यांकन करता है तो सिर्फ 300 कॉपी का मूल्यांकन कर सकेगा इससे अधिक नहीं। परीक्षा संचालन समिति ने यह संस्तुति दे दी है। बैठक में विरेंद्र विक्रम यादव, मसूद अख्तर, विजय कुमार सिंह, समर बहादुर सिंह, राहुल सिंह आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।
'