Today Breaking News

गाजीपुर: रेड जोन एरिया में तीन हजार से अधिक की हुई स्क्रीनिंग

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिले के महुआबाग और दिलदारनगर की मस्जिदों से मिले कोरोना के मरीजों के बाद यहां के इलाकों को रेड जोन घोषित कर दिया गया। करीब एक सप्ताह के भीतर इन स्थानों को जहां सैनिटाइज कर दिया गया वहीं इस क्षेत्र में रहने वाले 3438 लोगों की स्क्रीनिंग और मेडिकल जांच का काम पूरा कर लिया गया है। अब इन इलाकों में ढील दे दी गई है तथा कुछ स्थानों से बैरियर हटा दिया गया है। कोरोना के पांच मरीजों के मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन की ओर से शहर के महुआबाग और दिलदारनगर के मरकजी मस्जिद के पास के एरिया को सील कर दिया गया था। जगह-जगह बैरियर लगाकर लोगों की आवाजाही रोक दी गई थी। इन इलाकों को सैनिटाइज करने का काम जोरशोर से किया गया। 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से कुल सात टीमें बनाई गई जिन्होंने इन इलाकों के घरों में जाकर सर्वे का काम किया। इस दौरान लोगों की स्क्रीनिंग का काम भी किया गया। शहर के महुआबाग इलाके में बृहस्पतिवार तक कुल 1713 लोगों की तथा दिलदारनगर के रेड जोन इलाके में कुल 1725 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। इस कार्य में सर्वेक्षण के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का भी सहयोग लिया जा रहा है। एसीएमओ डा. डीपी सिन्हा ने बताया कि कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए हर प्रकार की कवायद की जा रही है। बाहरी लोगों को भी सीधे गांव में प्रवेश न करने दिया जाए तथा इसकी जानकारी तत्काल प्रशासन को दें।

'