Today Breaking News

यूपीः मुकदमा दर्ज कर 23 विदेशी जमाती भेजे गए अस्थायी जेल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, कोरोना संक्रमित मिले 23 जमातियों के खिलाफ पुलिस ने संक्रमण फैलाने का मुकदमा दर्ज किया था। इन जमातियों का इलाज लोकबंधु अस्पताल में चल रहा था। इलाज के बाद उनको कुछ दिन के लिए वहीं पर क्वारंटीन किया गया था। शनिवार देर रात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी को सआदतगंज के म्यूनिसिपल इंटर कॉलेज में बनाई गई अस्थायी जेल भेज दिया। वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रभारी निरीक्षक सआदतगंज महेश पाल सिंह ने बताया, शनिवार को कश्मीरी मोहल्ला स्थित म्यूनिसिपल इंटर कॉलेज को अस्थायी जेल में तब्दील किया गया। देर रात को राजधानी में कोरोना संक्रमित जमातियों को वहां लाया गया। उनको अस्थायी जेल में रखा गया है। इन पर आरोप है कि सभी ने कोरोना संक्रमित होने की बात छिपाई थी। साथ ही राजधानी के कई लोगों में संक्रमण भी फैलाया। पुलिस ने इन सभी विदेशी जमातियों के पासपोर्ट व वीजा जब्त कर लिए हैं। वहीं सभी को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है। साथ ही लुकआउट सर्कुलर भी जारी कर दिया गया है। 

पुलिस के मुताबिक, जिन जमातियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन मरकज में आयोजित जमात में शामिल हुए थे। इसके बाद लखनऊ पहुंचे। उनको पता था कि वे कोरोना से संक्रमित है। इसकी जानकारी होने के बाद भी छिपाए रखा। जब इनकी तलाश पुलिस ने की और जांच में संक्रमित मिले तो सभी को अस्पताल भेजा गया। वहीं मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इसमें बांग्लादेश, किर्गिस्तान, कजाकिस्तान के जमाती शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, म्यूनिसिपल इंटर कॉलेज की कश्मीरी मोहल्ला चौकी प्रभारी राजेश कुमार को सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह देर रात से ही सिपाहियों के साथ मुस्तैद हैं।

 
 '