Today Breaking News

वाराणसी में नए बने 6 हॉटस्पॉट में 29 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण

गाजीपुर न्यूज़ टीम, बनारस में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग चिंतित है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छह हॉटस्पॉट इलाके में 1637 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसमें 29 लोगों में कोरोना के लक्षण मिले। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन्हें दवा देकर होम क्वारंटीन कर दिया है। इनमें सबसे ज्यादा 12 पांडेय हवेली और रेवड़ी तालाब में मिले। संजय नगर में 11 संदिग्ध मरीज मिले हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मोबाइल वार्ड फ्लू वाहन से शहरी और ग्रामीणी क्षेत्र में 8022 लोगों की जांच की गई। इसमें 91 में सर्दी जुकाम मिला। तीन लोग कोरोना संदिग्ध मिले हैं। सभी को जांच के लिए भेजा गया है। 


पांडेय हवेली-रेवड़ी तालाब : डॉ. मनीषा पांडेय, डॉ. दीपक एवं डॉ. मनीष तिवारी के नेतृत्व में चिकित्सा दल ने 408 लोगों की स्क्रीनिंग की। इसमें 12 लोग संदिग्ध मिले। इन्हें दवा देकर होम क्वारंटीन किया गया है। 

काजीपुर खुर्द-सोनिया : सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने खुद इसे क्षेत्र में निरीक्षण किया। इस दौरान डॉ. सौम्य नवल एवं डॉ. राम सिंह के चिकित्सकीय दल द्वारा 350 लोगों की जांच की गई। इसमें तीन लोग संदिग्ध मिले। दवा देकर उन्हें होम क्वारंटीन किया गया। 

संजय नगर कॉलोनी पहाड़िया : डॉ. मंजू सिन्हा, डॉ. पंकज शुक्ला के चिकित्सकीय दल ने 214 लोगों की जांच की। इसमें 11 लोग संदिग्ध पाए गए। उन्हें दवा देकर होम क्वारंटीन का निर्देश दिया गया है। 

सप्तसागर मंडी : डॉ. एके पांडेय, डॉ. मृत्युन्जय सिंह एवं डॉ. शैलेंद्र वर्मा के चिकित्सकीय दल ने 213 लोगो की जांच की। यहां पर कोई संदिग्ध नहीं मिला। 

काशीपुरा : डॉ. प्रद्यु्मान गुप्ता, डॉ. नरेंद्र सिंह, निखिल चंद्र राय के चिकित्सकीय टीम ने 197 लोगों की जांच की। कोई व्यक्ति संदिग्ध नहीं मिला। 

मुकीमगंज : डॉ. सुदर्शन जयसवार, डॉ. विनय कुमार और डॉ. ब्रजेश कुमार शर्मा की चिकित्सकीय टीम ने 255 लोगों की जांच की गई। तीन लोग संदिग्ध मिले हैं। उन्हें दवा देकर होम क्वारंटीन किया गया है। 


'