Today Breaking News

दुबई से 177 यात्रियों को लेकर कल लखनऊ आएगी एयर इंडिया की फ्लाइट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। सऊदी अरब में फंसे भारतीय कामगारों को लेकर 9 मई को विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ान शारजाह से लखनऊ आएगी। इस उड़ान से 177 यात्री स्वदेश लौटेंगे। इन सभी यात्रियों का कोरोना टेस्ट होगा। इस स्वास्थ्य परीक्षण के बाद ही उन्हें आगे जाने दिया जाएगा। 

यह जानकारी उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने गुरूवार को यहां प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि स्क्रीनिंग में कोरोना के लक्षण नहीं पाए जाने वाले लखनऊ जिले के बाहर के यात्रियों को भुगतान के आधार पर बस और टैक्सी द्वारा सम्बन्धित जिलों में भेजा जायेगा। लखनऊ जिले के निवासी यात्री को 03 श्रेणियों के होटलों का चिन्हांकन करके भुगतान के आधार पर 14 दिन के लिए कोरंटाइन में रखा जायेगा। 

उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए भारतीय नागरिक जो विदेशों मे फंसे हुए हैं उनकी सुरक्षित वापसी के लिए भारत सरकार एवं राज्य सरकार पुरी तरह से प्रतिबद्ध है। एक-एक नागरिक की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है। नागरिक उड्डयन मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश के जो नागरिक सउदी अरब में फंसे हैं, उन्हें 9 मई को शारजाह से एयर इण्डिया की एक डायरेक्ट फ्लाइट रात 8:50 बजे लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर 177 यात्रियों को लेकर पहुंचेगी। 

उन्होंने अमौसी एयरपोर्ट के सभी अधिकारियों से बात करके उन्हें आने वाले यात्रियों को सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने एवं समस्त यात्रियों की स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित करने का निर्देश दिए है। नागरिक उड्डयन मंत्री स्वयं जिलाधिकारी लखनऊ के साथ अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ में फ्लाइट के आगमन के संदर्भ में की गयी व्यवस्थाओं का एवं तैयारियों का जायजा ले चुके हैं। 

नागरिक उड्डयन मंत्री ने बताया कि शारजाह से आने वाले यात्रियों के फ्लाइट से उतरते ही प्राथमिक मेडिकल स्क्रीनिंग की जायेगी। जिसमें चिकित्सक पीपीई किट, ग्लब्स, मास्क इत्यादि से युक्त रहेंगे। प्राथमिक जॉच में जिनमें कोरोना के लक्षण नहीं पाये जायेंगे, उन लोगों में दो प्रकार की व्यवस्था की जाएगी। जो यात्री  लखनऊ के बाहर के होंगे उनको भुगतान के आधार पर बस और टैक्सी द्वारा सम्बन्धित जिलों में भेजा जायेगा। जो यात्री लखनऊ के निवासी होंगे उनको 03 श्रेणियों के होटलों (1000/2000/3000 रूपये) का चिन्हांकन करके भुगतान के आधार पर उक्त होटलों में 14 दिन के लिए कोरंटाइन कर दिया जायेगा।  प्राथमिक जॉच में जो कोरोना लक्षण वाले संदिग्ध लोग होंगे उनका टेस्ट सैंपल एकत्र किया जायेगा और रिपोर्ट प्राप्त होने तक उन यात्रियों को सामान्य रूप से भुगतान के आधार पर होटल में आइसोलेट कर दिया जायेगा।

नागरिक उड्डयन मंत्री ने बताया कि एकत्र किये गये सैंपल में जो व्यक्ति पॉजिटिव पाये जायेंगे उन्हें कोविड अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया जायेगा। एकत्र किये गये सैंपल में जो यात्री निगेटिव पाये जाते हैं उनमें जो यात्री जनपद लखनऊ के बाहर के होंगे उनको भुगतान के आधार पर बस और टैक्सी द्वारा सम्बन्धित जनपदों में भेजा जायेगा। एकत्र किये गये सैंपल में जो यात्री निगेटिव पाये जाते हैं उनमें जो यात्री लखनऊ के निवासी होंगे उनको  व्यवस्था के अनुसार कोरंटाइन किया जायेगा। कोरंटाइन में रखे गये समस्त व्यक्तियों के 14 दिवस पूर्ण होने पर उन्हें मेडिकल प्रोटोकाल के अनुसार पुनः जाँच करवाकर छोड़ा जायेगा।
 
 '