Today Breaking News

एक जुलाई से नहीं हो सकेंगी इलाहाबाद विश्वविद्यालय की परीक्षाएं

गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं इससे संबद्ध डिग्री कॉलेजों में स्नातक की वार्षिक परीक्षाएं अब एक जुलाई से आरंभ नहीं हो सकेंगी। केन्द्र सरकार ने देश में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए 30 जून तक सामान्य रेल सेवा बंद कर दिया है। ऐसे में दूसरे शहर के छात्रों के लिए विश्वविद्यालय पहुंच कर परीक्षा में शामिल हो पाना आसान नहीं होगा। इविवि प्रशासन अब वार्षिक परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम जारी करने की तैयारी कर रहा है।

इविवि में 18 मार्च से स्नातक की वार्षिक परीक्षाएं टाल दी गई हैं। छात्र अपने घर चले गए हैं। यूजीसी के आदेश के बाद 04 मई को कुलपति प्रो. आरआर तिवारी की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की बैठक में एक जुलाई से यूजी की तथा 16 जुलाई से पीजी समेत अन्य कोर्स की सेमेस्टर परीक्षाएं कराने का निर्णय लिया गया था। गुरुवार को केन्द्र की ओर से 30 जून तक सामान्य ट्रेनों के संचालन पर रोक लगा दी गई है।
'