औरैया हादसा : मरने वाले ज्यादातर मजदूर बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के
गाजीपुर न्यूज़ टीम, औरैया. उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में शनिवार तड़के सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। दो ट्रकों की टक्कर में घर जा रहे 23 मजूदरों की मौत हो गई। वहीं, 15-20 मजदूर घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, सभी मजदूर राजस्थान से आ रहे थे।
औरैया के डीएम अभिषेक सिंह ने बताया कि यह हादसे शनिवार तड़क सुबह 3:30 बजे हुआ। इस हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई और लगभग 15-20 लोगों को चोटें आई हैं। इस हादसे के शिकार हुए ज्यादातर लोग बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के हैं।
21 labourers dead and several injured after the truck they were travelling in, collided with another truck in Auraiya. The injured have been shifted to hospital. They were coming from Rajasthan. pic.twitter.com/8l0QcH93Su— ANI UP (@ANINewsUP) May 16, 2020
औरैया में हुई इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान में लेगे हुए हादसे में जान गंवाने वाले मजदूरों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। सीएम योगी ने सभी घायलों को तुरंत चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए हैं, साथ ही आईजी कानपुर को घटनास्थल का दौरा करने और दुर्घटना के कारणों पर तुरंत रिपोर्ट दें को कहा है।
Chief Minister has also directed that all the injured be provided medical care immediately and the Commissioner and IG Kanpur to visit the site and give the report on the cause of the accident immediately: Uttar Pradesh Additional Chief Secretary (Home) Awanish Awasthi (2/2) https://t.co/IB31zYNAq4— ANI UP (@ANINewsUP) May 16, 2020
इससे पहले 14 मई को बिहार के कुछ मजदूर पंजाब से पैदल लौट रहे थे। वे सभी मुजफ्फरनगर ही पहुंचे थे कि एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उन्हें कुचल दिया। इस हादसे में 6 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि 4 अन्य घायल हो गए थे।
