Today Breaking News

सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड की शेष परीक्षा एक जुलाई से 15 जुलाई के बीच होगी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। सीबीएसइ ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षा के लिए नई तारीख तय कर दी है। अब यह परीक्षा जुलाई, 2020 के पहले हफ्ते में शुरू होंगी। सीबीएसइ द्वारा बोर्ड परीक्षा के लिए तय तारीख के अनुसार इस बार बची हुई परीक्षाएं जुलाई की पहली तारीख से शुरू होकर जुलाई के 15 तारीख तक चलेंगी। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने बच्‍चों से बात करने के दौरान बताया था कि जल्‍द ही बोर्ड की बची हुईं परीक्षाएं होंगी। वहीं शुक्रवार को अब सीबीएसइ ने परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। परीक्षा के बाबत पहले भी एचआरडी मंत्रालय ने एक ट्वीट कर कहा था कि उत्‍तर पूर्वी दिल्‍ली को छोड़कर देशभर में दसवीं की बची हुई परीक्षाएं नहीं होंगी। हालांकि दिल्‍ली के उत्‍तर पूर्वी जिले में परीक्षाएं होंगी। कोरोना वायरस (कोविड-19) के लगातार बढ़ते संक्रमण के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है। 

इसके कारण सीबीएसइ बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा के कुल 83 विषयों की परीक्षाएं नहीं हो पाई थीं। मंत्रालय ने अपने पिछले ट्वीट में यह साफ कर दिया था कि बच्‍चों को परीक्षा से पहले 10 दिन तैयारी के लिए जरूर दिया जाएगा। उस लिहाज से परीक्षा में अभी काफी समय है। फिलहाल दिल्‍ली ही नहीं पूरे देश के स्‍कूल बंद हैं। केंद्र सरकार के द्वारा लगाया गया लॉकडाउन 17 मई तक चलेगा। इस दौरान किसी भी प्रकार के स्‍कूल कॉलेज खोलने की मनाही है। 17 मई के बाद भी स्‍कूल और कॉलेज में पढ़ाई को लेकर संशय वाली स्‍थिति है, क्‍योंकि सरकार ने शारीरिक दूरी का ध्‍यान रखने को कहा है। हालांकि इस लॉकडाउन के दौरान बच्‍चों की ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की गई है, ताकि बच्‍चों की पढाई बाधित ना हो। बता दें कि दिल्‍ली के उत्‍तर पूर्वी जिले में हुई हिंसा के कारण पहले ही सीबीएसइ अपनी परीक्षाएं नहीं करवा पा रहा था वहीं बाद में उसने जब इसके लिए तैयारी की तब कोरोना ने दस्‍तक दे दी थी। पहले दिल्‍ली दंगे और बाद में कोरोना के कारण दिल्‍ली में सीबीएसइ ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं नहीं करवा पाया था। अब परीक्षा की तिथि घोषित होने के बाद फिर से एक बार विद्यार्थियों में हलचल बढ़ गई है।

'