Today Breaking News

श्रमिकों को पैदल चलने से रोकने के लिए हर थाना क्षेत्र में बनाएं टीम - CM योगी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. प्रवासी श्रमिकों के साथ लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चिंता जताई है। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों/पुलिस अधीक्षकों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि कोई भी प्रवासी कामगार पैदल या बाइक से यात्रा न करने पाए। प्रवासी श्रमिकों को पैदल चलने या बाइक से यात्रा करने से रोकने के लिए उन्होंने हर थाना क्षेत्र में एक टीम गठित करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रक व अन्य सुरक्षित वाहनों से सवारी ढोने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है।

शुक्रवार को शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लॉकडाउन की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि प्रदेश की सीमा में प्रवेश करते ही प्रवासी श्रमिकों को सबसे पहले पेयजल व भोजन उपलब्ध कराया जाए। प्रवासी श्रमिकों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की जिम्मेदारी होगी और इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

सीएम योगी ने कहा कि संबंधित राज्यों के पुलिस महानिदेशक से यह अनुरोध किया जाए कि प्रवासी श्रमिकों को ट्रक से नहीं बल्कि बस या रेल जैसे सुरक्षित साधनों से भेजा जाए। यह भी कहा कि विभिन्न राज्यों से ट्रेन से आ रहे प्रवासी श्रमिकों को घर भेजने के लिए परिवहन निगम की बसें उपलब्ध न होने पर निजी और स्कूल बसों का भी इस्तेमाल किया जाए। बड़ी संख्या में प्रवासी कामगारों की आमद के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आश्रय स्थलों और कम्युनिटी किचन की व्यवस्था दुरुस्त रखने पर जोर दिया है। सख्त निर्देश दिया की क्वारंटाइन सेंटर में किसी भी दशा में मांस या मादक द्रव्यों का इस्तेमाल न हो।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि क्वारंटाइन सेंटर और कम्युनिटी किचन की व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए जिलाधिकारी के सहयोग के लिए नामित किये गए आइएएस और वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी नियमित रिपोर्ट मंडलायुक्त को भेजें। होम क्वारंटाइन में भेजे जा रहे प्रवासी श्रमिकों की निगरानी के लिए उन्होंने हर राजस्व गांव और शहरी निकायों के वार्ड में निगरानी समितियों को सक्रिय करने का निर्देश दिया और कहा कि इसके लिए मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से इन समितियों के सदस्यों से नियमित संवाद किया जाए।

नोएडा और ग्रेटर व नोएडा क्षेत्रों में उद्योगों के संचालन की दृष्टि से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन इलाकों में श्रमिकों की उपलब्धता का आकलन करने के लिए कहा। महिला स्वयं सहायता समूहों को मास्क निर्माण के साथ उसकी बिक्री के लिए भी प्रोत्साहित करने पर जोर दिया। ठेले आदि के जरिए मास्क की बिक्री की व्यवस्था करने के लिए कहा। मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस की टेस्टिंग क्षमता बढ़ाने के लिए पूल टेस्टिंग पर जोर दिया है। उन्होंने टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाकर प्रतिदिन 10000 टेस्ट करने के निर्देश दिए हैं।

अब तक आए 13.5 लाख लोग
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रवासी श्रमिकों के लिए दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र से पर्याप्त संख्या में रेलगाड़ियां चलवाने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 13.5 लाख लोग आ चुके हैं जिनमें से 6.5 लाख लोग पहली मार्च से 30 अप्रैल तक आये। प्रदेश में अब तक 380 ट्रेनों के जरिए 4.69 लाख प्रवासी कामगार आए हैं जबकि विभिन्न प्रदेशों से बसों के माध्यम से लगभग 70000 लोग आए हैं। इनके अलावा लगभग डेढ़ लाख लोग निजी वाहनों से आ चुके हैं।

 
 '