वाराणसी में 56 दिन बाद उतरेगा कामर्शियल विमान, लंदन से आ रहे प्रवासी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी। वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोमवार दोपहर 56 दिन बाद कोई कामर्शियल विमान उतरेगा। वंदेभारत मिशन के तहत लंदन से लाए गए 119 प्रवासी भारतीय यहां उतारे जाएंगे। विमान में कुल 181 प्रवासी सवार होंगे। इसमें 119 वाराणसी और आसपास के जिलों के, जबकि 62 प्रवासी गया और बिहार के अन्य शहरों के होंगे। वाराणसी के यात्रियों को उतारने के बाद विमान शाम 5:20 मिनट पर गया के लिए उड़ान भरेगा। इसी सिलसिले में रविवार को एयरपोर्ट ऑथरिटी और सुरक्षा अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में यात्रियों की जांच और अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।
देश में वैसे तो 24 मार्च से घरेलू विमानों पर रोक लगाई गई थी। लेकिन वाराणसी में 23 मार्च से ही विमान उतरना बंद हो गए थे। एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक लंदन से प्रवासी पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर आएंगे। इसके बाद वहां से कुल 181 प्रवासी एयर इंडिया के विमान से दोपहर में दो बजकर दस मिनट पर बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां उनकी जांच के लिए केंद्रीय मेडिकल टीम व राज्य सरकार के मेडिकल टीम के नोडल अधिकारी डॉ. शेर मोहम्मद अपनी टीम के साथ मौजूद रहेंगे। सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने के लिए एयरपोर्ट पर छह-छह फीट की दूरी पर निशान बना दिये गये हैं।
विमान से वाराणसी व आसपास के शहरों के प्रवासी 20-20 की संख्या में उतरेंगे। इसके लिए वहां सूचना प्रसारित होती रहेगी। मेडिकल टीम यहां उतरे सभी प्रवासियों की जांच करेगी। किसी में कोरोना के लक्षण दिखते हैं तो उन्हें बीएचयू अस्पताल भेजा जाएगा। इसके अलावा अन्य प्रवासियों को शहर के होटलों में क्वारंटीन किया जाएगा। इसके लिए रेडिसन, गंगेज ग्रैण्ड, त्रिदेव और होटल गार्डेन चिह्नित किया गया है।
बाबतपुर एयरपोर्ट पर दोपहर तक बसें आ जाएंगी। दोपहर बसों को सेनेटाइज करने के बाद यहां लगाया जाएगा। इसमें भी सोशल डिस्टेंसिंग के जरिये सीटों पर बैठाया जाएगा। एंबुलेंस भी यहां रहेगी। ताकि किसी को बीएचयू भेजना रहे तो उन्हें ले जाया जा सके।