गाजीपुर: पुलिस ने पिस्टल के साथ हत्यारोपी को किया गिरफ्तार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बीते 2 मई को कासिमाबाद थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव में रामा यादव की हत्या करने का आरोपी मिथिलेश यादव पुलिस के हत्थे चढ़ गया। क्षेत्र के वेदबिहारी पोखरा के पास से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल सहित पुलिस ने मिथिलेश को धर दबोचा। मालूम हो कि बीते दिनों जमीनी विवाद के चलते मिथिलेश ने घर के बाहर सो रहे रामा यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। नामजद मुकदमा पंजीकृत होने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दे रही थी।