गाजीपुर: दुल्लहपुर में मन की बात लिखकर किसान ने लगाई फांसी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर, दुल्लहपुर. बिजहरा गांव के एक किसान ने घर से दूर एक पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले मन की बात शीर्षक से सुसाइड नोट भी लिखा है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री, मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए परिवार का ख्याल रखने की बात कही है। पुलिस के अनुसार घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था। परिजनों ने बाद में सुसाइड नोट उपलब्ध कराया है।
दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के बिजहरा गांव निवासी रामअवतार राजभर (43) गुरुवार भोर में घर से चल गया था। कुछ देर बाद उसकी पत्नी बाहर गई तो घर से 300 मीटर की दूरी पर एक पेड़ से रामअवतार का शव लटका देखा। पत्नी की चीख सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर जुटे। ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
सूचना पर एसओ जितेन्द्र बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे और शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसओ ने बताया कि परिजनों से हुई पूछताछ में यह जानकारी मिली है कि करीब 12 वर्षो से मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। उसका इलाज भी चल रहा था। अभी इस मामले में मृतक के पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि शव के पास एक सुसाइट नोट मिला है। जिसमें यह लिखा है कि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व रेल मंत्री उसके परिवार का ध्यान रखें। पुलिस के अनुसार बाद में परिजनों ने कथित सुसाइड नोट उपलब्ध कराया है।