गाजीपुर: चोरों ने एंबुलेंस की एसी पर हाथ किया साफ
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर रेवतीपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जर्जर अवस्था में खड़ी एंबुलेंस का दरवाजा तोड़कर चोरों ने एसी पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी होते ही वहां तैनात कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य कर्मियों ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों को दे दी।
महामाया सचल अस्पताल प्रभारी चिकित्साधिकारी के आवास पास वर्षों से खड़ी थी। इसके चलते एंबुलेंस पूरी तरह जर्जर हो चुकी थी। सीएचसी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी जब ड्यूटी पर पहुंचे तो दरवाजा टूटा था व उसमें लगी एसी गायब थी। सीएमओ डा.जीसी मौर्या ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है, कार्रवाई के लिए पुलिस को पत्र लिखा जाएगा।